गाजीपुर, मई 27 -- दिलदारनगर। बाजार स्थित रेल फाटक पर रविवार की देर शाम बाजार आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चला कर रेल फाटक बंद होने पर जान जोखिम में डालकर फाटक नहीं पार करने के लिए आह्वान किया। साथ ही ट्रेनों के समय बाइक सवार, वाहन चालक व पैदल चलने वालों को आवागमन को मना किया। दिलदारनगर आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र प्रसाद दुबे ने बताया कि ट्रेनों के आवागमन के समय फाटक बन्द रहने पर बाइक सवार व वाहन चालक रुककर ट्रेनों के जाने के बाद रेल फाटक पार करें। कान में इयरफोन व मोबाईल और म्यूजिक सिस्टम प्रयोग न करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...