गाजीपुर, दिसम्बर 31 -- दिलदारनगर। स्थानीय बाजार में स्थित अति व्यस्त रेलवे फाटक संख्या 86 पर मंगलवार को दूसरे दिन भी डाउन मेन लाइन में चेक रेल हटाकर रबर पैड लगाने का कार्य किया गया। रेल पथ विभाग सुबह करीब 11 बजे ब्लॉक लेकर कार्य शुरू किया, जिससे फाटक बंद रहा और आवागमन काफी प्रभावित हुआ। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और जाम की स्थिति बनी रही। पूर्व में भारी सामान लदे वाहन ट्रैक के बीच फंस जाया करते थे, जिससे घंटों जाम लगता था और ट्रेन परिचालन भी प्रभावित होता था। इसी समस्या को देखते हुए रबर पैड लगाया गया। रेल पथ विभाग के अभियंता दिलीप कुमार ने बताया कि फाटक पर समपार मरम्मत का कार्य सही ढंग से किया गया है। कार्य के दौरान सभी ट्रेनों को 30 किमी की काशन गति से निकाला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...