आरा, सितम्बर 22 -- -वोट चोरी के बाद यह उद्घाटन चोरी : सुदामा प्रसाद -वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा के अनावरण का मामला आरा। निज प्रतिनिधि आरा जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में लगी बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पूर्व सांसद आरके सिंह की ओर से किये जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई है। भाकपा माले के आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने इस मामले में पूर्व सांसद पर एफआईआर करने की मांग रेल प्रशासन से की है। सोमवार को सांसद सुदामा प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आरा जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में रविवार को बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया जाना अवैध कार्य है। बिना कार्यक्रम के अनावरण वीर कुंवर सिंह का अपमान भी है। कहा कि पूर्व सांसद अपनी हार पचा नहीं पा रहे हैं। वोट चोरी के बाद यह उद्...