रायबरेली, जनवरी 19 -- रायबरेली। प्रयागराज से प्रतापगढ़ और रायबरेली के रास्ते लखनऊ लौटते समय मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा ने सोमवार को अपनी पूरी टीम के साथ गंगागंज स्टेशन पर जायजा लिया। उन्हें बिना रुके निकलना था, लेकिन बछरावां स्टेशन के पास ट्रैक पर पैकिंग मशीन से काम होने के कारण ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया था। इस वजह से डीआरएम को गंगागंज में पौन घंटे रुक कर ब्लॉक खत्म होने का इंतजार करना पड़ा। पहले उन्हें रायबरेली स्टेशन पर रुकना था, लेकिन ऐन वक्त पर गंगागंज में रुके। इस दरम्यान गंगागंज स्टेशन पर बारीकी से निरीक्षण किया। स्टेशन की व्यवस्था के साथ ही संरक्षा संबंधी सभी पहलुओं की बारीकी से पड़ताल का।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...