लखीमपुरखीरी, जून 15 -- कस्बे में आरपीएफ ने रेलवे पुल से नहर में छलांग लगाने वाले 24 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है। बांकेगंज रेलवे स्टेशन से पश्चिम की ओर करीब एक किलोमीटर दूर स्थित सीतापुर ब्रांच नहर के रेलवे पुल नंबर 246 पर यह युवक ब्रिज पर गार्डर के ऊपर चढ़कर युवक नहर में छलांग लगाते थे। रेलवे पटरी के ऊपर से बाइक निकालते समय वीडियो रील भी बनाते थे और लाइन के किनारे वाहन खड़े करके स्टंट करते थे। आरपीएफ ने 11 बाइकें जब्त कर ली हैं। जिसमें सभी 24 उपद्रवियों को 17 जून को आरपीएफ ने लखनऊ बुलाया है। मैलानी आरपीएफ प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इनमें 13 युवक कस्बा कुकरा के और 11 युवक अलीगंज क्षेत्र के भैठिया गांव के रहने वाले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...