देवघर, जून 17 -- मधुपुर। मुख्य रेल खंड के मधुपुर स्टेशन के डाउन स्टार्टर सिग्नल के समीप रेलवे ट्रैक पर एक 70 वर्षीय वृद्ध का क्षत-विक्षत शव को पुलिस ने बरामद किया है। मंगलवार की अहले सुबह घटना की सूचना मिलते ही मधुपुर आरपीएफ के एसआई महेन्द्र प्रसाद व एएसआई डीपी सिन्हा और जीआरपी के अधिकारी घटना स्थल पहुंचकर जानकारी लिया। इधर शव रेलवे पटरी के बीच रहने की वजह से रेल प्रशासन ने तत्काल डाउन लाइन का परिचालन रोक दिया। इस दौरान अमृतसर-हावडा पंजाब मेल समेत कई ट्रेनें जहां तहां खड़ी रही। मधुपुर स्टेशन पर पंजाब मेल 6.32 से 6.47 तक खड़ी रही। रेल थाना की पुलिस ने शव को पटरी से हटाया तब जाकर परिचालन सामान्य हुआ। इस दौरान डाउन लाइन का परिचालन करीब 15 मिनट बाधित रहा। रेल पुलिस ने मृतक की पहचान चांदमारी मोहल्ला निवासी जानकी दास के रूप में किया गया है। मृत...