भागलपुर, सितम्बर 21 -- भागलपुर समेत देशभर के रेलवे स्टेशनों पर अब रेल नीर की बोतलें सस्ते दाम में उपलब्ध होंगी। यह फैसला जीएसटी में कटौती के बाद लिया गया है, जिससे रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। अब तक रेल नीर पर 18% जीएसटी लगता था, जिसे घटाकर 12% कर दिया गया है। इसी कटौती का सीधा लाभ यात्रियों तक पहुंचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। भागलपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार से ही नई कीमतें लागू हो गई हैं। कॉमर्शियल इंस्पेक्टर फुल कुमार शर्मा ने बताया कि रेल नीर के दाम कम करने से जुड़ा पत्र रेलवे बोर्ड से प्राप्त हो गया है। इसके अनुसार, अब यात्रियों को एक लीटर वाली रेल नीर की बोतल 15 रुपये की जगह 14 रुपये में मिलेगी, जबकि आधा लीटर की बोतल 10 रुपये की जगह 9 रुपये में उपलब्ध होगी। यह निर्णय भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) द्वारा लिया गय...