जामताड़ा, दिसम्बर 31 -- रेल नगरी चित्तरंजन में अलविदा 2025 पर पिकनिक की धूम मिहिजाम,प्रतिनिधि। साल के अंतिम दिन अलविदा 2025 को लेकर भी लोगों में उल्लास का माहौल रहा। लोगों ने 2025 को अलविदा कहने के लिए बुधवार को अंतिम दिन पिकनिक एवं सैर सपाटे का आनंद लिया। लोगों ने पिकनिक को कुछ नए तरीके से सेलिब्रेट किया। रेल नगरी चित्तरंजन के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट जैसे अजय नदी का जल टापू और वन्य किनारे का इलाका तथा करनैल सिंह पार्क आदि में काफी संख्या में लोग रिश्तेदार, बंधु एवं परिवार के साथ सामूहिक पिकनिक का आनंद लिया। कई संस्था के लोगों ने भी काफी संख्या में इन स्थलों पर पहुंचकर सुबह से ही पिकनिक का मजा लिया। लोग गाने पर झूमते नजर आए, सामूहिक खाना पका कर एक साथ भोजन का आनंद लिया। शाम तक इन स्थानों पर काफी भीड़ बनी लगी रही। सबसे ज्यादा जल टापू पर लोग प...