मुंगेर, जनवरी 23 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। रेल जिला जमालपुर क्षेत्र अपराध व नशामुक्त होगा। इसके लिए जमालपुर, किऊल, भागलपुर, झाझा, जमुई, नवादा, शेखपुरा, बड़हिया जैसे थाने के पदाधिकारी व जवान गश्ती तेज करने का आदेश दिया है। यह बातें नए रेल एसपी विद्या सागर ने गुरुवार को मुलकाता करने आए सर्वदलीय एकता मंच के पदाधिकारियों से कही। मंच के संयोजक मंटू कुमार यादव, कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मंडल, प्रमोद कुमार पासवान, राजकुमार मंडल, अनिल कुमार यादव सहित कई सदस्यों ने नए एसआरपी को बुके देकर सम्मानित किया। एसपी ने कहा कि रेल पुलिस पदाधिकारी व जवान यात्रियों की सुरक्षा के लिए तत्पर्य है। शराब, गांजा और नशीली पदार्थ ढोने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। ताकि कार्रवाई कर जिले को अपराध व नशामुक्त करना है। इसमें सिविल एरिया के लोगों का भी सहयोग जरूरी ह...