बरेली, जनवरी 22 -- भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी द्वारा फरीदपुर में बन रहे ओवरब्रिज निर्माण के कारण रेलवे विभाग द्वारा रेलवे क्रासिंग को बंद किए जाने का क्षेत्रीय लोगों ने विरोध किया है। यूनियन के नेतृत्व में बुधवार को किसानों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। डीएम को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष करन सिंह यादव ने बताया, रेलवे विभाग को जल्द से जल्द वैकल्पिक रास्ता क्रासिंग के पास जनहित में बनाना चाहिये। ऐसे तो क्षेत्रीय लोगों को काफी दिक्कत होगी। पूरा ओवरब्रिज घूमकर आना जाना होगा। जिससे हादसों का डर होगा। जब तक वैक्ल्पिक रास्ता नहीं बन जाता है। रेल क्रासिंग को बंद न किया जाये। ज्ञापन देने वालों में यूनियन के जिला अध्यक्ष रामसिंह लोधी, मंडल सचिव शिव प्रसाद कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष हरिशरण यादव,अध्यक्ष डालचंद राजपू...