धनबाद, जनवरी 23 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद रेल कोचिंग डिपो में जेनरेटर से तेल चोरी करते आरपीएफ ने एक युवक को दबोचा। जोड़ापोखर भौंरा निवासी नीरज कुमार साव रेलवे में ही आउटसोर्सिंग कर्मचारी था। उसके पास से चोरी का 20 लीटर हाईस्पीड डीजल बरामद किया गया। पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि आरोपी को गुरुवार को धनबाद कोचिंग कॉम्पलेक्स स्थित पिट लाइन संख्या-8 पर खड़ी तीर्थ यात्री स्पेशल की रेक की जेनरेटर कार से तेल चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। चोरी में इस्तेमाल की गई स्कूटी और पाइप को मौके से जब्त किया गया। नीरज वर्ष 2016 से 2023 तक धनबाद कोचिंग डिपो में आउटसोर्सिंग स्टाफ रहा है। उसके खिलाफ 20 मई 2025 को आरपीएफ धनबाद पोस्ट में मामला दर्ज किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...