धनबाद, जुलाई 15 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता रेलवे का साढ़े तीन सौ किलोग्राम लोहे का सीएसटी-9 प्लेट चोरी करते आरपीएफ की टीम ने तीन लोगों को दबोचा है। तीनों पिकअप गाड़ी में लोहा लादकर बेचने के फिराक में थे। आरपीएफ की टीम ने बोकारो सेक्टर-9 हरला में कृष्णा गुप्ता उर्फ अकलू के कबाड़ी दुकान सह गैरेज में छापेमारी कर मुंगेर संग्रामपुर माधोडीह निवासी गौतम कुमार उर्फ नेपाली, पुरुलिया पाड़ा दुबड़ा निवासी जयदेव बाउरी और बोकारो सेक्टर 9 नेपाली बस्ती निवासी एक नाबालिग को पकड़ा। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि आरोपी कबाड़ी संचालक की मिलीभगत से रेलवे का लोहा चोरी करके बेच रहे थे। पूछताछ में बताया कि कृष्णा गुप्ता उर्फ अक्लू का सेक्टर 9 तथा दुग्धा सिद्धू कान्हु चौक के पास दो कबाड़ी दुकान है। दुग्धा स्थित कबाड़ी गोदाम से अक्लू साव के कहने पर गोदाम स...