जमशेदपुर, जून 13 -- पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने गुरुवार को टाटानगर रेल एसपी का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। दूसरी ओर, राज्य मुख्यालय के आदेश पर टाटानगर के रेल थाना प्रभारी रामप्यारे राम का तबादला लाइन में हुआ है। हालांकि, अभी किसी को उनके स्थान पर पदस्थापित नहीं किया गया है। दूसरी ओर रेल एसपी ने पुलिसकर्मियों को यात्री और रेल संपत्ति की सुरक्षा में चौकन्ना रहने का आदेश दिया है। एसपी के आगमन को लेकर टाटानगर स्टेशन ड्यूटी के जवान और पदाधिकारी प्लेटफार्म पर सतर्क थे क्योंकि, प्रभार ग्रहण करने के बाद एसपी के निरीक्षण की संभावना जताई गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...