समस्तीपुर, जून 3 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में विशेष स्वैच्छिक श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस स्वैच्छिक श्रमदान कार्यक्रम में अधिकारियों के साथ साथ वरीय व कनीय कर्मचारियों ने भी काफी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। बता दें कि समस्तीपुर मंडल के द्वारा 22 मई से 5 जून तक पर्यावरण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य स्टेशन परिसर की स्वच्छता सुनिश्चित करना व आमजन एवं यात्रियों में पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है। श्रमदान के दौरान स्टेशन परिसर की गहन सफाई की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्लास्टिक कचरे को हटाना, नालियों की सफाई, पौधों की देखभाल व यात्रियों को स्वच्छता का संदेश देना शामिल रहा। कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।

हिंदी हिन...