रामगढ़, सितम्बर 2 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। अनुग्रह नारायण सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय रेलीगढ़ा में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह सह करमा महोत्सव का आयोजन किया गया। समारोह की शुरूआत बतौर मुख्य अतिथि डाड़ी प्रखंड की प्रमुख दीपा देवी और विशिष्ट अतिथि उपप्रमुख सुमन देवी, मुखिया गुंजन साव, प्रदीप रजक और प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने दीप जलाकर किया। इसके बाद अतिथियों ने वर्ष 2025 में विद्यालय में मैट्रिक और इंटरमीडिएट के परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया। इसके बाद बाद करमा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र- छात्राओं और शिक्षकों ने झूमर किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक कंचन कुमार, महाबीर महतो, मधुरेंद्र मनी तिवारी, ललन शर्मा, दिवाकर कांत त्रिवेदी, नवीन कुमार, सुभाष कुमार, रोहित कच्छप...