बदायूं, दिसम्बर 28 -- बदायूं। जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार के नेतृत्व में औचक ड्राइव अभियान चाइल्ड हेल्प लाइन, वन स्टॉप सेंटर एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम ने आरपीएफ टीम/पुलिस टीम के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन, रोडवेज, छोटी ज्यारत एवं अन्य रिक्शा स्टॉप पर अभियान चलाया गया। यहां लोगों को औचक ड्राइव के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर जिला समन्वयक कमल शर्मा, प्रतीक्षा मिश्रा प्रबंधक वन स्टॉप सेंटर, काउंसलर मुंतजिम, भीमराज उपनिरीक्षक आरपीएफ, उपनिरीक्षक आकाश तोमर, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग मुख्य आरक्षी कुलदीप मिश्रा, यतेंद्र सिंह व सपना एवं काशी समाज से मैनेजर गंगा सिंह शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...