आगरा, जुलाई 8 -- सोरों रेलवे स्टेशन पर सोमवार की शाम को एक वृद्ध ट्रेन से उतरक प्लेटफार्म की कुर्सी पर बैठ गया। देखते ही देखते वृद्ध की मौत हो गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पंचनामा भरने के बाद जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया। शव की शिनाख्त के लिए जीआरपी ने सोशल मीडिया का सहारा लिया। जैसे ही वृद्ध का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो किसी तरह यह फोटो परिजनों तक पहुंच गया। मृतक के भाई हसनेन अली ने बताया कि उनके भाई असलम सोरों क्षेत्र में बागों में रखवाली का कार्य करते हैं। सोमवार को दोपहर को ट्रेन के माध्यम से सोरों आए थे। जहां हृदयघात से उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मौत का सही कारण स्पष्ट होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...