मिर्जापुर, जनवरी 16 -- मिर्जापुर। रेल यात्रियों को अब गर्मी के दिनों में ट्रेन का इंतजार करने के लिए मामूली किराए पर वातानुकूलित प्रतीक्षालय की सुविधा मिलेगी। अब मात्र 20 रुपये प्रति घंटे किराए का भुगतान कर यात्री इस सुविधा का लाभ ले सकते है। प्लेट फॉर्म नम्बर एक पर रेलवे की तरफ से बनवाए गए वातानुकूलित प्रतीक्षालय का शुक्रवार को स्टेशन अधीक्षक विमलेश कुमार सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होने कहाकि यात्रियों को गर्मी के दिनों में ट्रेन का इंतजार करने के लिए खुले में बैठना पड़ता था। इससे गर्मी लगती थी। अब मात्र 20 रुपए प्रति घंटे की दर से भुगतान कर यात्री ट्रेन का इंतजार कर सकता है। हालांकि इसका निर्माण दो वर्ष पूर्व कराया गया था। रेलवे ने कुछ दिनों तक संचालित भी कराया, लेकिन प्रतीक्षालय का ठेका लेने वाला ठेकेदार बीच में ही गायब हो गया...