अलीगढ़, अक्टूबर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर जागरुकता माह के तहत शनिवार को साइबर थाना टीम ने रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान लोगों को साइबर अपराध के बारे में जानकारी देते हुए उससे बचाव के टिप्स भी दिए। टीम ने रेलवे सुरक्षा बल, आम लोग, यात्री को वर्तमान में होने वाले अपराधों जैसे मोबाइल सिम व खाते को अपडेट करने के बहाने खाते और एटीएम की जानकारी लेकर ठगी करना, गूगल से कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर बात करने पर ठगी करना, फेसबुक व व्हॉट्सएप पर दोस्ती कर वीडियो कॉल द्वारा ब्लैकमेल करना आदि के बारे में बताया। साथ ही बचने के लिए सतर्क रहने को कहा।‼️ इस दौरान थाना साइबर क्राइम से महिला उपनिरीक्षक कुसुमलता, कांस्टेबल मोनिका, विनीत शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...