भागलपुर, जनवरी 22 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। यार्ड आधुनिकीकरण के तहत भागलपुर रेलवे स्टेशन पर रूट रिले सिस्टम लगेगा। एक ही सेंट्रलाइज्ड पैनल से ट्रेनों का संचालन होगा, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली शामिल होगी। हावड़ा व सियालदह स्टेशनों की तर्ज पर यहां पूर्ण आधुनिकीकरण होगा। सेंट्रलाइज्ड पैनल के लिए कोचिंग डिपो सहित दो जगहों पर जमीन चिह्नित की गई है। वर्तमान में पूर्वी तरफ इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग और पश्चिमी तरफ पैनल इंटरलॉकिंग है। ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर लेने के लिए दोनों पैनलों के स्टेशन मास्टरों से बातचीत व मुख्य स्टेशन मास्टर की स्वीकृति जरूरी है। रूट रिले सिस्टम से यह जटिलता दूर हो जाएगी। एक ही पैनल से स्टेशन मास्टर ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर लाने या यार्ड में शंटिंग का निर्णय अकेले ले सकेंगे। लाइन या प्लेटफॉर्म बदलने की जरूरत ...