सहारनपुर, अक्टूबर 9 -- सहारनपुर रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जल्द ही नया एटीएम स्थापित किया जा रहा है। यह एटीएम स्टेशन के टिकट घर के पास लगाया जा रहा है, जिससे यात्रियों को नकद निकासी और अन्य बैंकिंग सेवाओं की सुविधा आसानी से मिल सकेगी। लंबे समय से यात्री और स्थानीय लोग स्टेशन परिसर में एटीएम की मांग कर रहे थे, क्योंकि करीब ढाई साल पहले पुराने एटीएम को बंद कर दिया गया था। इसके कारण यात्रियों को नकदी निकालने के लिए नज़दीकी बैंक शाखाओं तक जाना पड़ता था। रेलवे प्रशासन द्वारा नए एटीएम का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि सभी तकनीकी और सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए एटीएम को नवंबर माह तक चालू कर दिया जाएगा। इसमें न केवल नकद लेन-देन की सुविधा होगी, बल्कि अन्य बैंकिंग सेवाएं भी यात्...