मऊ, अगस्त 23 -- मुहम्मदाबाद गोहना। दिव्यांग कल्याण सेवा ट्रस्ट के सदस्यों ने शुक्रवार को मुहम्मदाबाद गोहना रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए ट्रॉली पथ बनाने की मांग की। साथ ही इसके अभाव में उत्पन्न होने वाली समस्याओं को लेकर रोष जताया। इस संबंध में दिव्यांगों ने एसडीएम एवं रेलवे स्टेशन मास्टर को पत्रक सौंपकर रेलवे स्टेशन पर अविलम्ब ट्राली पथ का निर्माण कराए जाने की मांग की। दिव्यांग सदस्य व्हीलचेयर पर और पैदल चलकर तहसील मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने तहसील में उपजिलाधिकारी अभिषेक गोस्वामी और रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक सूर्यनाथ गोंड को अपनी मांगें बताईं। दिव्यांगों ने कहा कि स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 से 2 और 3 तक जाने के लिए हम दिव्यांगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हम बिना किसी के सहारे प्लेटफार्म तक नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे...