अलीगढ़, अगस्त 14 -- अलीगढ़। स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत रेलवे पुलिस भी पूरी तरह सतर्क है। गुरुवार को अधिकारियों ने दलबल के साथ रेलवे स्टेशन, ट्रेन, पार्सल यार्ड आदि की सघन चेकिंग की। एसपी सिटी एमएस पाठक, सहायक सुरक्षा आयुक्त गुलजार सिंह, प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने जीआरपी, आरपीएफ एसआईबी के साथ प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, एफओबी, पार्सल,यार्ड व ट्रेनों में चेकिंग की। यात्रियों को जागरूक भी किया गया। यात्रियों को बताया कि यदि प्लेटफार्म या ट्रेन में आपको कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई देता है तो तत्काल हेल्पलाइन नंबर 139 या रेलवे पुलिस से शिकायत करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...