फरीदाबाद, अक्टूबर 27 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के बाहर सीवर जाम और ओवरफ्लो की समस्या लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन गई है। स्टेशन रोड पर पिछले करीब डेढ़ माह से सीवर का गंदा पानी भर जाने से यात्रियों को गंदगी के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिससे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत करने के बावजूद नगर निगम प्रशासन सीवर जाम से मुक्ति नहीं दिला पा रहा है। ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के बाहर सीवर ओवरफ्लो की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। नगर निगम के ठोस कदम न उठाने से यात्रियों और दुकानदारों दोनों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। यह स्थिति शहर की मूलभूत सुविधाओं की बदहाली की ओर इशारा करती है।जलभराव की वजह से रेलवे रोड मार्केट में कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। गांधी कॉलोनी के पास स्थित इस मार्क...