सिद्धार्थ, जनवरी 1 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। अमृत भारत योजना के तहत सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प कर आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा चुका है अब दक्षिण ओर खाली पड़ी जमीनों के भी नए साल में दिन बहुर जाएंगे। सड़क, प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज, बुकिंग विंडो, नाला का निर्माण कराने के लिए सभी गड्ढों को मिट्टी डाल कर भरा जा चुका है। निर्माण कार्य के लिए डाली गई मिट्टियों की समतल की जा रही है। नए साल पर जिले को बड़ी उपलब्धि मिलने वाली है। रेलवे सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन का विस्तार करने जा रहा है जो 2026 में पूरा हो जाएगा। दक्षिण ओर सड़क, प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज, बुकिंग विंडो, नाला का निर्माण करने के लिए दर्जन भर छोटे बड़े गड्ढों को दिन-रात काम कर मिट्टी से भरा जा चुका है। जनवरी से सड़क निर्माण के साथ नाला निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।...