हापुड़, जुलाई 15 -- अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हापुड़ रेलवे स्टेशन पर चल रहा जीर्णोद्वार का कार्य इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा। इस संबंध में रेलवे अधिकारियों ने आरटीआई के तहत जवाब दिया है। जिसके बाद रेल यात्रियों को स्टेशन पर लिफ्ट, एसीलेटर, एफओबी सहित अन्य सुविधाएं मिले सकेंगी। रेलवे स्टेशन पर दो वर्ष पूर्व सुंदरीकरण कार्य की शुरूआत की गई थी। इसमें रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़कर, टिकट काउंटर, पूछताछ केंद्र, एसी वेटिंग हॉल सहित अधिकारियों के कार्योलयों का सुंदरीकरण किया जा चुका है। वहीं 12 मीटर चौड़े एफओबी निर्माण के लिए पिलर भी बन चुके हैं। लेकिन यात्री शेड, एफओबी निर्माण पूरा न होने के कारण यात्रियों को लिफ्ट की सुविधा नहीं मिल पा रही है। रेलवे लाइन पार करने के लिए यात्रियों को सीढ़ियों का सहारा लेना पड़ रहा है। ऐसे में ...