हमीरपुर, अक्टूबर 12 -- मौदहा/भरुआ सुमेरपुर। शनिवार को निरीक्षण में आए डीआरएम उत्तर मध्य रेलवे झांसी अनिरुद्ध कुमार ने स्टेशन पर अव्यवस्थाओं को देखकर अधीनस्थों को फटकार लगाते हुए तीन दिन में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। रागौल स्टेशन परिसर में व्याप्त गंदगी और खराब जनरेटर पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। बाद में डीआरएम भरुआ सुमेरपुर रेलवे स्टेशन को निकल गए। निरीक्षण के दौरान, डीआरएम ने स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, यात्री प्रतीक्षालय, शौचालय, फाइलों के रखरखाव और पानी की व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। वही स्टेशन परिसर में दो वर्षों से खराब रखे जनरेटर को हटाए जाने के कड़े निर्देश दिए, उन्होंने स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुविधा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है और स्वच्छता, जल व्यवस्था तथा शौचालयों की कार्य स्थिति में किसी भी प्रकार क...