प्रयागराज, जनवरी 19 -- माघ मेला के दौरान प्रयागराज आने वाले कई बुजुर्ग श्रद्धालु व महिलाएं बीमार हुईं, जिनका स्टेशनों पर तत्काल उपचार किया गया। मंडल पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि माघ मेला अवधि में अब तक 12075 लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, नैनी और सूबेदारगंज स्टेशनों के हर प्लेटफार्म पर प्राथमिक चिकित्सा बूथ स्थापित किए गए हैं। जंक्शन के सिटी साइड में ऑब्जर्वेशन रूम भी बनाया गया है। यहां अब तक 453 श्रद्धालुओं का इलाज किया गया। अब तक 10 गंभीर मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद जंक्शन पर बने अस्पताल और यहां से दो गंभीर मरीजों को एम्बुलेंस से कॉल्विन अस्पताल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...