गढ़वा, सितम्बर 21 -- गढ़वा, संवाददाता। शनिवार को कुड़मी समाज की ओर से रेल टेका, डहर छेका आंदोलन का जिलांतर्गत स्टेशनों पर बेअसर रहा। स्टेशनों पर किसी तरह का विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ। न ही ट्रेन परिचालन बाधित रहा। जिलांतर्गत तीन स्टेशनों गढ़वा टाऊन स्टेशन, मेराल और नगर ऊंटारी में स्थिति सामान्य रही। उक्त सभी स्टेशनों पर यात्री ट्रेनों का परिचालन सामान्य तरीके से रहा। बंद के मद्देनजर स्टेशन पर आरपीएफ के जवान सतर्क थे। गढ़वा टाऊन स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर रमेश कुमार व संजीव कुमार ने बताया कि गढ़वा टाऊन सहित जिलांतर्गत अन्य स्टेशनों पर सामान्य स्थिति रही। कहीं से भी किसी तरह का व्यवधान की सूचना नहीं रही। यात्री ट्रेनें सामान्य दिनों की तरह चलीं। उन्होंने बताया कि सुबह चोपन-रांची ट्रेन भी सुबह 10.33 बजे पहुंची। दो मिनट के ठहराव के बाद 10.35 म...