भागलपुर, अगस्त 26 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। दुर्गापूजा, दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहार नजदीक आ रहे हैं। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। लोग अपने घर को आने-जाने के लिए ट्रेनों के बारे में पूछताछ करने के लिए इंक्वायरी काउंटरों पर भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। लेकिन उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। जिससे यात्रियों को काफी निराशा हो रही है। कई यात्री शिकायत कर रहे हैं कि स्टाफ के पास ट्रेनों की स्थिति, समय सारणी और अतिरिक्त कोचों के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। इस वजह से लोग घंटों इंतजार करने के बाद भी खाली हाथ लौट रहे हैं। पिछले कई महीनों से पूछताछ का लैंडलाइन नंबर खराब पड़ा है। इस संदर्भ में सीआईटी दिलीप कुमार चौरसिया ने बताया कि यात्रियों के सवाल का जवाब देना पूछताछ केंद्र पर बैठे कर्मी की पहली प्राथमिक...