फतेहपुर, जनवरी 25 -- फतेहपुर। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस अड्डे सहित शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में गश्त कर संदिग्धों की चेकिंग की। पुलिस की गश्त देर रात तक जारी रही और संदिग्धों से पूछताछ होती रही। सुबह से ही पुलिस बल शहर के विभिन्न इलाकों में सक्रिय रहा। रेलवे स्टेशन और ज्वालागंज बस स्टॉप पर आने-जाने वाले यात्रियों के सामान की जांच की गई, वहीं प्लेटफॉर्म और परिसर में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी गई। पुलिस ने यात्रियों से पूछताछ भी की और बिना पहचान के घूम रहे लोगों को रोककर सत्यापन किया। शहर के प्रमुख चौक, हरिहरगंज, देवीगंज, आईटीआई रोड, वर्मा चौराहा आदि प्रमुख इलाकों में पुलिस टीमें गश्त करती रहीं। पैदल गश्त के साथ-साथ पुलिस ने कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर वाहनों की विशेष चेकिंग की गई। आन...