नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- सरकारी कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel Corporation of India Ltd) को आज फिर से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। यह कंपनी को IRCTC से मिला है। मंगलवार को इस पीएसयू के शेयरों में तेज उछाल देखने को भी मिला। मार्केट के क्लोजिंग के टाईम पर रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयर 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बीएसई में 364.50 रुपये के लेवल पर बंद हुए हैं। इससे पहले मंगलवारा को दिन में यह स्टॉक 367.50 रुपये के लेवल तक पहुंच गए थे। यह भी पढ़ें- 1 ही दिन में 3000% चढ़ गया है यह स्टॉक, इस खबर ने अचानक ही बढ़ा दिया भाव18,56,21,527 रुपये का मिला है नया काम रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि उन्हें आईआरसीटीसी से 18,56,21,527 रुपये का काम मिला है। यह वर्क ऑर्डर साइबर सिक्योरिट...