साहिबगंज, सितम्बर 19 -- साहिबगंज। रेलवे की ओर से चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम को लेकर स्वच्छोत्सव अभियान के तहत गुरूवार को सफाई मित्रों के लिए सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। मालदा डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता व चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. अनुपा घोष के नेतृत्व में इसे सुरक्षा शिविर में रेलवे के सफाई मित्रों की स्वास्थ्य की गई। इसे लेकर स्थानीय रेलवे के मुख्य हेल्थ यूनिट में शिविर का आयोजन एडीएमओ डॉ. जीपी सिंह के नेतृत्व में किया गया। शिविर में 24 सफाई मित्रों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मौके पर सफाई मित्रों के ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, टीबी, त्वचा रोग, सांस की समस्या आदि की जांच की गई। मौके पर सभी को स्वास्थ के प्रति जागरुक भी किया गया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...