चक्रधरपुर, सितम्बर 9 -- सोनुवा।चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुवा व लोटापहाड़ स्टेशन के बीच आसनतालिया गांव समीप डाउन मेन लाइन पोल संख्या 327/4 होम आईबी सिग्नल के पास अज्ञात चोरो ने चावल लदे एक मालगाड़ी वॉगन का लॉक तोड़ कर करीब पचास से ज्यादा चावल के बोरो को ले उड़े। घटना सोमवार रात करीब 9 से 10 बजे के बीच की बतायी जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर चक्रधरपुर आरपीएफ पोस्ट में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर मंगलवार सुबह आरपीएफ की टीम घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना में हुए नुकसान का जायजा लिया। आईबी सिग्नल के पास झाड़ियों व रेल ट्रैक के किनारे कई चावल के बोरे बिखरे पड़े हुए मिले। झाड़ियों में मिले चावल उत्तम क्वालिटी का अरवा चावल था। हालांकि रेलवे आरपीएफ इस संबंध में कुछ भी कहने से बच रही है। जानकारी के मुताबिक सोमवार रात को एक मालगाड़ी डाउन ...