धनबाद, जुलाई 13 -- निरसा। निरसा के मुगमा बस्ती व नूतनडीह गांव के लोगों ने सेंट्रल पुल रेलवे साइडिंग से खुदिया नदी व श्मशान घाट जाने के मार्ग में रेलवे वैगन खड़ा कर देने से रास्ता बंद हो गया। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह ईसीएल मुगमा क्षेत्र के सेंट्रल पुल रेलवे साइडिंग की ट्रांसपोर्टिंग बंद करा दिया। आंदोलन की सूचना पर लखीमाता कोलियरी के अभिकर्ता रेलवे वैगन को रास्ता में नहीं खड़ा करने का आश्वासन दिया। साथ ही ग्रामीणों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। जिसके बाद आंदोलन समाप्त हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...