अलीगढ़, दिसम्बर 29 -- अलीगढ़। रेलवे जंक्शन के मुख्य द्वार स्थित प्रतिक्षा हॉल में रविवार को एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर ने बताया कि मुख्य द्वार व एसबीआई एटीएम के पास एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा मिला। रेलवे अस्पताल के चिकित्सक को बुलाया गया तो उन्होंने उसे मृत घोषित करते हुए मृत्यु प्राकृतिक कारणों से होना बताया। व्यक्ति की तलाशी कराई गई तो कोई भी पहचान पत्र एवं रेल टिकट नहीं मिला, इससे उसकी पहचान नहीं हो सकी। मृतक की उम्र करीब 70 वर्ष प्रतीत हो रही है। महिला की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में किया भर्ती अलीगढ़। सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन से जौनपुर से दिल्ली जा रही महिला की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई । जिसे अलीगढ़ आने पर स्टेशन पर उतार लिया गया और आरपीएफ ने एंबुलेंस से जिला अस्प...