नवादा, अगस्त 28 -- नवादा। राजेश मंझवेकर नवादा स्टेशन पर अनधिकृत वेंडर की भरमार है, लेकिन किऊल-गया रेलखंड स्थित सभी स्टेशनों पर आम यात्रियों के खाने-पीने की सुविधा अनधिकृत वेंडर ही उपलब्ध करा पाते हैं, क्योंकि यह बहुतायत में सहज सुलभ हैं। हालांकि नवादा, तिलैया, वारिसलीगंज जैसे प्रमुख स्टेशनों पर गिने-चुने अधिकृत वेंडर हैं, जिनके पास पैकेज्ड फूड उपलब्ध रहते हैं। इन सबके बीच रेलवे वेंडरों ने कानूनी मान्यता के साथ अपनी दुकान के लगाने के लिए स्थान दिलाने की मांग की है। वर्तमान में केजी रेलखंड पर सर्वाधिक पंसदीदा आइटम इडली है, जिसके दर्जनों वेंडर अलग-अलग स्टेशनों से ट्रेन पर चढ़ते हैं। इस सस्ती सुविधा को उपलब्ध कराने वाले अनधिकृत वेंडर खुद काफी महंगी व्यवस्था के शिकार होते हुए खुद की रोजी-रोटी की व्यवस्था कर पाते हैं। चूंकि वह स्वयं अनधिकृत तरी...