हजारीबाग, जुलाई 16 -- हजारीबाग/चरही हिंदुस्तान टीम हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र अंतर्गत सरबहा टोला दलदलया गांव में मंगलवार सुबह को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। रेलवे लाइन पार कर रहे एक युवा किसान की ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान झगरू उरांव उम्र लगभग 30 वर्ष, पिता सवना उरांव के रूप में हुई है।स्थानीय लोगों के अनुसार, झगरू रोज़ की तरह रेलवे ट्रैक पार कर अपने खेतों की ओर जा रहा था। ट्रेन की गति इतनी तेज़ थी कि झगरू को संभलने का मौका ही नहीं मिला और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। परिजन और ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। सूचना पाकर चरही थाना पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के ब...