उन्नाव, दिसम्बर 22 -- नवाबगंज। अजगैन रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह एक ऐसा हादसा हुआ जिसने सभी के होश उड़ा दिए। नवाबगंज के कांशीराम कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय कामनी उर्फ सुभाषिनी, जो अपनी बीमार मां के इलाज के लिए लखनऊ जा रही थीं। रेलवे लाइन पार करते समय कानपुर से लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गईं। कांशीराम कॉलोनी में रहने वाली कामनी उर्फ सुभाषिनी पत्नी दिनेश अपनी मां केशन देवी पत्नी रामलाल के घर आई थीं। बताया जा रहा है कि उनकी मां की तबीयत खराब चल रही थी। उन्हें दिखाने के लिए वह ट्रेन से लखनऊ जाने के लिए अजगैन रेलवे स्टेशन पर गई थीं। तभी रेलवे लाइन पार करते समय कानपुर से लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से कामनी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की...