मुरादाबाद, जून 12 -- क्षेत्र के गांव भूड़मरेशी के पास से गुजर रही रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आकर एक ग्रामीण की मौत हो गई। सूचना के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। जीआरपी और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने की तैयारी शुरू कर दी। इस बीच परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर परिवार को सौंप दिया। भूड़ मरेशी गांव निवासी 25 वर्षीय राजीव पुत्र मोहर सिंह बुधवार रात रेलवे लाइन के पास ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंच गया, जीआरपी पुलिस भी मौके पर पहुंची। दरोगा विनय कुमार सिंह ने शव का पंचनामा भरा। परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। परिवार की ओर से पोस्टमार्टम न कराने की बात पर पुलिस ने बिना किसी का...