कौशाम्बी, दिसम्बर 29 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। संदीपन घाट थाने के मलहरा रेलवे क्रॉसिंग के समीप सोमवार दोपहर रेलवे लाइन किनारे एक युवक का रक्तरंजित शव पड़ा मिला। जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलने के बाद परिजन रोते बिलखते बदहवास हालत में घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रयागराज जनपद के सराय इनायत थाना क्षेत्र के रामापुर गांव निवासी शिवबाबू भारतीय ने बताया कि उसका बेटा 24 वर्षीय सचिन भारतीय का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था। उसका इलाज चल रहा था। सोमवार सुबह वह घर से बिना बताए निकल गया। इसी दौरान संदीपन घाट क्षेत्र के मलाक मोईनुद्दीनपुर गांव स्थित मलहरा रेलवे लाइन पार करते समय वह कान...