हरदोई, जून 9 -- संडीला। रहीमाबाद और संडीला के मध्य सांक तथा रमपुरवा गांव के मध्य रेलवे ट्रैक के किनारे एक शव मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने रेलवे पटरी के किनारे पड़े शव की पहचान के लिए तलाशी ली। मृतक व्यक्ति के दाहिने हाथ पर मृतक का नाम पता और मोबाइल नम्बर गुदा है। इस पर नाम अनुराग सिंह निवासी ग्राम झरी थाना जैतवारा सतना (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई। पुलिस ने हाथ में गुदे मोबाइल से सम्पर्क कर मृतक के परिजनों को सूचना दी। शव को सीएचसी सण्डीला में रखवाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...