गिरडीह, जुलाई 8 -- सरिया, प्रतिनिधि। कोडरमा रेल यूनियन से सम्बंधित श्रम विभाग से जुड़े अधिकारियों ने सोमवार को हज़ारीबाग़ रोड स्टेशन में कार्यरत लेबर व मेहनतकश मजदूरों को मिलनेवाली सुविधाओं के हालत जानने के लिए स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में बहुत खामियां पाई गई। निरीक्षण में अधिकारी सतीश चन्द्रा, संदीप कुमार व अन्य सदस्य शामिल थे। जानकारी मिलने पर रेल यात्री संघ के सचिव राजू मंडल भी पहुंचे। इन लोगों ने पाया कि रैक प्वाइंट पर काम करनेवाले मोटिया मजदूरों के लिए कहीं भी पीने की पानी की व्यवस्था तक नहीं है। न ही शौचालय की व्यवस्था है। भारी बारिश से बचने के लिए शेड तक नहीं है। राजू मंडल ने बताया कि प्लेटफॉर्म नम्बर 01 से 04 तक में रात में बिजली तक नहीं जलती है। मजदूरों ने समस्याएं रखी: लेबर यूनियन से जुड़े हज़ारीबाग़ रोड स्टेशन रैक में कार...