चंदौली, जुलाई 11 -- पीडीडीयू नगर। पीडीडीयू जंक्शन के डाउन मार्शलिंग यार्ड में बीते बुधवार की देर रात एक कैरेज विभाग के कर्मचारी ने तेंदुआ आने की सूचना विभागीय अधिकारियों को दी। इसकी जानकारी होने पर रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में आरपीएफ ने टार्च लेकर यार्ड में पहुंचे और काफी खोजबीन किये, लेकिन तेंदुआ की आहट नहीं मिली। हालांकि तेंदुआ के यार्ड में पहुंचने की अफवाह पर रेलकर्मी सशंकित दिखे। वही अफवाह के बाद भी रेलवे सुरक्षा बल मुस्तैद है। आरपीएफ मासनगर पोस्ट प्रभारी निरीक्षक शाहीद खां ने बताया कि तेंदुआ आने की सूचना भ्रामक है। हालांकि जवानों को अलर्ट कर दिया गया है कि किसी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल अवगत करायें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...