जमशेदपुर, दिसम्बर 26 -- जमशेदपुर। चक्रधरपुर मंडल में शनिवार को आयोजित विभागीय प्रमोशन परीक्षा पर फिलहाल रोक लगा दिया गया। बताया जाता है कि 19 कैटेगरी में टैब आधारित परीक्षा में चक्रधरपुर मंडल के सैकड़ो रेल कर्मचारियों को भाग लेना था। लेकिन शुक्रवार सुबह ही सभी क्षेत्र में मुख्यालय से प्रमोशन परीक्षा को रद्द करने का आदेश पत्र आ गया जानकार बताते हैं कि रेलवे 19 में से कुछ कैटेगरी की परीक्षा जल्द आयोजित करेगी। इधर रेलवे मेंस कांग्रेस की विरोध के बाद लोको पायलट के नए ट्रांसफर आर्डर पर भी रोक लगने की सूचना है क्योंकि ट्रांसफर के खिलाफ कई लोगों पायलट में मंडल मुख्यालय में शिकायत की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...