जमशेदपुर, दिसम्बर 21 -- जमशेदपुर। रेलवे में एक बार फिर स्लीपर और एसी क्लास का किराया बढ़ाने की उम्मीद है सोशल मीडिया में वायरल एक पत्र के अनुसार जनरल स्लीपर श्रेणी के किराया में 215 किलोमीटर तक किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं होगी जबकि 216 किलोमीटर से प्रति किलोमीटर एक पैसे की बढ़ोतरी होगी। वहीं, स्लीपर और एसी श्रेणी के किराया में दो पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी है। बताया जाता है कि रेलवे ने 1 जुलाई 2025 में ही यात्रा किराया में वृद्धि की थी। ऐसे में 26 दिसंबर से फिर किराया बढ़ने से यात्रियों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। यात्रियों के अनुसार एक तरफ ट्रेन पूरे देश में लेट चल रही है और किसी न किसी निर्माण कार्य का हवाला देकर रद्द किया जा रहा है। ऐसे में रेलवे द्वारा किराया बढ़ाने से परेशानी और बढ़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...