प्रयागराज, जनवरी 11 -- रेलवे बोर्ड ने प्वाइंट्समैन के पदों पर कार्यरत और चयनित पूर्व सैनिकों को बड़ी राहत देते हुए उनके अनुबंध की अवधि दो वर्ष बढ़ा दी है। अब यह संविदा 31 दिसंबर 2028 तक प्रभावी रहेगी। पहले यह सीमा 31 दिसंबर 2026 तय की गई थी। देशभर में कुल 5058 पूर्व सैनिकों को प्वाइंट्समैन के पद पर अनुबंध के आधार पर तैनात किया जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे सहित सभी जोन में इस आदेश के अनुसार नियुक्तियों की तैयारी शुरू हो गई है। नियमित भर्ती में देरी के कारण खाली पड़े पदों से ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ रहा था, जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...