मेरठ, अक्टूबर 1 -- मेरठ कंकरखेड़ा निवासी देवर-भाभी को रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर रिश्ते के चाचा ने ही ठग लिया। आरोपी ने झांसा देकर 22.50 लाख रुपये हड़प लिए। आरोपी ने फर्जी ज्वाइनिंग और ट्रेनिंग लेटर भी दे दिया, जिस पर रेलवे की फर्जी मुहर लगी थी। इस मामले का खुलासा होने पर 28 अप्रैल 2025 को कंकरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। दोनों मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भूपेंद्र सिंह निवासी सैनिक विहार कासमपुर कंकरखेड़ा ने एसएसपी को तहरीर दी थी। बताया कि उनके आवास पर 7 दिसंबर 2013 को उनका चचेरा भाई शशांक उर्फ आशू निवासी फैजाबाद रोड लखनऊ से मिलने मेरठ आया था। भूपेंद्र ने बताया उनके छोटे बेटे मोहित बालियान और बड़े बेटे की पत्नी नीतू की रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा शशांक ने दिया था। बताया कि उनकी एक परिचित तुषारिका सिंह...