बिजनौर, सितम्बर 9 -- स्योहारा। स्योहारा- नूरपुर मार्ग पर बना रेलवे फाटक अचानक सोमवार को खराब हो गया। फाटक खराब होने से उसका भी ऊपर उठाना बंद हो गया कुछ देर तक तो फाटक में बीम को खोलकर ट्रैफिक को पास कराया, परंतु बाद में लगातार ट्रेन आने के कारण बीम को उठाने संभव नहीं हो पाया। जिस कारण फाटक पर घंटो जाम लग रहा। 10:00 बजे से लेकर 12:00 तक जाम की स्थिति बनी थी। लगभग 12:30 बजे फाटक को ठीक किया गया तब जाकर जाम खुला। इस दौरान काशीपुर- ठाकुरद्वारा से नूरपुर की दिशा में जाने वाले वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई। दूसरी ओर नूरपुर से स्योहारा की दिशा में आने वाले वाहन भी फाटक पर रोक दिए गए। बीम कब तक ठीक होगा। इसकी कोई सूचना विभाग की अधिकारियों द्वारा नहीं दी गई है। उल्लेखनीय रहे कि बीम ठीक होने की स्थिति में भी इस फाटक पर घंटो घंटो जाम लगा रहता है। ...