हमीरपुर, दिसम्बर 12 -- हमीरपुर, संवाददाता। कानपुर-बांदा रेलवे लाइन में दोहरीकरण के कार्य की वजह से रद्द की गई कुछ यात्री ट्रेनों की वजह से फुर्सत में रहने वाले रेलवे कर्मचारी ही नियम-कानून की अनदेखी करने पर तुले हैं। सोशल मीडिया में इचौली रेलवे स्टेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां रेलवे के कर्मचारी प्लेटफार्म पर ही क्रिकेट खेलते हुए दिख रहे हैं। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। रेलवे स्टेशनों, ब्रिज व ट्रैक पर किसी किस्म की कोई भी गतिविधि को लेकर तमाम कानून है, जिसके तहत दोषी मिलने वालों पर कार्रवाई भी होती रहती है, लेकिन रेलवे कर्मचारी ही अपने विभाग की गाइडलाइन और नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इस समय कानपुर से बांदा वाया होकर चलने वाली यात्री ट्रेनें दोहरीकरण के कार्य की वजह से कुछ समय के लि...